Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु आयोजित हुई बैठक 

जिलाधिकारियों को दायित्व सौंप समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने दिया गया निर्देश

 

सिंगरौली। प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियो को लेकर कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री बैनल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजन को गरिमा मय रूप से आयोजित किए जाने हेतु जिलाधिकारियों को पृथक पृथक दायित्व सौपते हुएं निर्देश दिए कि समय-सीमा के अंदर सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासकीय एवं महत्वपूर्ण स्थलो में 26 जनवरी 2026 को समय प्रात: 8 बजे पूर्व कार्यालयो, संस्था प्रमुखो द्वारा ध्वाजा रोहण किया जाएगा तथा मुख्य कार्यक्रम राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में प्रात: 9 बजे से होगा। जिसमें सभी सम्मिलित होगे। 


गत वर्ष की भाति गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 एवं 26 जनवरी की रात में सभी कार्यालयों में महत्वपूर्ण भवनों को तिरंगा रंगो की लाईट में सजाते हुएं विभाग प्रमुखो द्वारा रोशनी की व्यवस्था की जाएंगी जिसके व्यय का वहन संबंधित विभाग स्वंय करेगे। साथ ही शहर के मुख्य मार्गो के चारो ओर पर्याप्त रोशनी एवं फूल मालाओ से शहर को सजाए जाने हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त जिम्मेदारी सौपी गई।


वहीं मंच व्यवस्था एवं साफ सफाई मंच में बैठक हेतु कुर्सिया सोफा टेंट की व्यवस्था के साथ साथ माईक सहित विद्युत हेतु वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए है। गत वर्ष के भाति इस वर्ष भी प्रभात फेरी समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जाएगी जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।


वहीं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल, एसएएफ सहित होम गार्ड एवं अन्य बलों के परेड रिर्हसल की भी जिम्मेदारी समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अलावा भी सास्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी सौपी गई  जो निर्धारित समय पर फायनल रिर्हसल कर चयनित किए जाने के निर्देश दिए गए। 


बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी, एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सीएसपी पीएस परस्ते सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।