Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को समय-सीमा में पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें: चन्द्रशेखर शुक्ल
सिंगरौली। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम वैढ़न में किया जाएगा। समारोह के तैयारियों को लेकर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता एव पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
पूरे गरिमा के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व
बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पूरे गरिमा के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए अभी से तैयारिया किया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कि राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न की साफ सफाई अंदर एवं बाहर दोनो ओर नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त कराया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ मंच की बैठक व्यवस्था भी आयुक्त के द्वारा ही की जाएगी।
आयुक्त नगर निगम को सौंपी गई जनरेटर व्यवस्था
उन्होने निरंतर विद्युत प्रवाह बनाए रखने के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देश दिए। साथ विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर व्यवस्था की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम को सौपी। वही शहर की मुख्य सड़को डिवाईडर के साफ सफाई व्यवस्था भी आयुक्त नगर निगम को सौपी गई।
परेड का रिर्हसल कराया जाएगा
कार्यक्रम के दौरान आकार्षक परेड के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल, एस.ए.एफ, सीआई एस.एफ सहित सीनियर परेड एवं जूनियर परेड की रिर्हसल रंक्षित निरीक्षक सिंगरौली द्वारा कराया जाएगा।
निकाली जाएंगी प्रभात फेरी और रैली
वहीं प्रभात फेरी, रैली, गत वर्ष की भाति निकाली जाएगी जिसमें समस्त शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्रा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज एवं डोरी की व्यवस्था उपसंचलक किसान कल्याण द्वारा कराई जाएगी। तथा ध्वाजा बाधने एवं उतारने के कार्यवाही रंक्षित निरीक्षक सिंगरौली द्वारा की जाएगी।
प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने पर होगा सम्मान
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो साथ ही प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त जिला स्तरीय समारोह में सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।