Singrauli News: सीधी-सिंगरौली सांसद की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस प्लान के संबंध में हुई बैठक
किसी भी पेट्रोल पम्प से खुले पेट्रोल की बिक्री ना हो: राजेश मिश्र
सिंगरौली। सांसद राजेश मिश्र की अध्यक्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम की उपस्थिति में जिले के संवेदनशील संस्थान एवं स्थलों के सुरक्षा योजना के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा औद्योगिक केन्द्रों एनटीपीसी विन्ध्यनगर, एस्सार (महान अडानी) बन्धौरा, जेपी पावर प्लांट निगरी. आईओसीएल जयंत, महान हिण्डालको पॉवर एवं स्टील प्लांट, एनसीएल सिंगरौली, त्रिमुला इन्डस्ट्रीज लिमिटेड गॉदवाली, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट आदि प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रो के साथ ही रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, बाजार और सिंगरौलिया हवाई पट्टी सुरक्षा योजना के संबंध में सांसद श्री मिश्रा ने जानकारी ली।
तत्पश्चात सांसद श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की संवेदनशील संस्थाओं एवं स्थान स्थलों के निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित कर निरंतर निगरानी रखी जाए। जिसकी जानकारी नियमित रूप से सब डिवीजन लेवल पर प्रशासन को दी जाएं।
सांसद श्री मिश्र ने निर्देश दिए की साइबर सुरक्षा सिस्टम को और बेहतर किया जाए सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरे की निगरानी हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की स्थापना कर इस पर भी सतत रूप से निगरानी रखी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए की अत्यंत महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे फायर ब्रिगेड एंबुलेंस ब्लड बैंक एवं अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए साथ ही जिले में स्थित अस्पतालों में क्रिटिकल यूनिट एवं इमरजेंसी वार्डो की जांच कर उनमें व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ले। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां एवं ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने संवेदनशील संस्थानो एवं स्थलों में संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिए की भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाए साथ ही जिले के सभी एंट्री पॉइंट पर चेक पोस्ट स्थापित कर जिले में आने जाने वाले बाहरी व्यक्ति की जॉच किया जाना सुनिश्चित किया जाएं।
सांसद श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी करें कि कोई भी पेट्रोल पम्प से खुले पेट्रोल की बिक्री ना हो। इसके साथ ही जिले में आने-जाने वाले वाहनो पर भी निगरानी रखें कोई भी बिना जॉच जिले में प्रवेश नही करे।
अनरजिस्टर्ड वाहन या बिना नेम प्लेट वाले वाहन की जानकारी कंट्रोल रूम को तुरंत उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता उपस्थित रहे।