Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम में 110 लोगों की होगी नियुक्ति, काली मंदिर के सामने बनेंगी 40 अस्थाई दुकानें 

महापौर रानी अग्रवाल की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय 

 

सिंगरौली। काली मंदिर के सामने अस्थाई 40 दुकानो का निर्माण कर व्यवसाईयों को सिफ्ट करने की सर्वसम्मति से स्वीकृती सिंगरौली 30 अगस्त 2024/ नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य  खुर्शिद आलम, शशि पुष्पराज सिंह, अंजना शाह,  शिवकुमारी बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा,  श्यामला, रीता देवी प्रजापति, बबली शाह,  राम गोपाल पाल, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा के उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक आयोजित हुई।


 बैठक में सर्व प्रथम चर्चा उपरांत मेयर इंन काउसिल की 1 जुलाई को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण का सर्व सम्मति से पुष्टि की गई। बैठक में कायाकल्प योजना अंतर्गत निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में पीसीसी सड़क निर्माण प्रास्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रस्ताव अनुसार शासन द्वारा स्वीकृत राशि 500.00 लाख के अतिरिक्त शेष राशि रूपयें 5 करोड़ 4 लाख 85 हजार निगम निधि से व्यय करने के संबंध अनुशंसा सहित प्रकरण परिषद की ओर भेजे जाने की स्वीकृती सर्व सम्मति से प्रदान की गई।


बैठक में नवजीवन विहार स्थित शिवाजी कम्प्लेक्स की स्थिति अत्यन्त जर्जर है। जर्जर भवन गिराने की स्थिति में दुकानो और भवनो के व्यवस्थापन के संबंध में मेयर इन काउसिल की बैठक दिनांक 28 नवम्बर 2022 प्रस्ताव क्रमांक 13 अनुसार शिवाजी कम्प्लेक्स नवजीवन विहार के बगल में खाली जमीन पर निर्माण कराये जाने हेतु डीपीआर तैयार कराया गया है। बैठक में उक्त प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि प्रकरण अनुसंशा सहित परिषद की बैठक में रखे जाने की स्वीकृती प्रदान की गई। वही मप्र कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा घोषित परिणाम अनुसार चयनित अभ्यार्थियो को नियुक्त किये जाने की स्वीकृती अनुशंसा सहित सर्वसम्मति से प्रदान की गई।

बैठक में वार्ड क्रमांक 40 काली मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर स्थाई दुकाने के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया गया कि प्लाजा में व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयो को सिफ्ट किये जाने हेतु वार्ड 40 काली मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर अस्थाई 40 दुकानो का निर्माण कराया जाकर व्यवसाईयो को सिफ्ट किये जाने की स्वीकृती सर्वसम्मति से प्रदान की गई। तथा नगर की साफ.सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए 110 सफाई संरक्षको की स्वीकृती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके उपरांत यह निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त 2024 से 31  दसम्बर 2024 तक 110 सफाई संरक्षको को मस्टर रोल में रखे जाने की स्वीकृती के नवीनीकरण की स्वीकृति अनुशंसा सहित सर्व सम्मति से प्रदान की गई।