Satna News: प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने जीता 12वां ग्लोबल सेफ्टी सम्मिट, सेफ्टी अवार्ड 

नईदिल्ली में आयोजित समारोह में प्रिज्म उप महाप्रबंधक विपिन कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक सुमिताभ द्विवेदी ने प्राप्त किया अवार्ड

 

सतना। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड -सीमेंट डिवीजन, सतना को सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 12वॉं ग्लोबल सेफ्टी सम्मिट, सेफ्टी अवार्ड- 2024 प्रदान किया गया है। यह अवार्ड प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड की ओर से उपमहाप्रबंधक (सेफ्टी) विपिन कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक (एनवायरनमेंट) सुमिताभ द्विवेदी ने दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली सेफ्टी सम्मेलन में प्राप्त किया।


 प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड -सीमेंट डिवीजन द्वारा सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले अवार्ड पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ राकेश जैन, प्रेसीडेंट एवं प्लांट हेड मनीष कुमार सिंह और मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कॉरपोरेट अफेयर्स एवम सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी कम्पनी द्वारा सेफ्टी के क्षेत्र में अनवरत प्रतिबद्धता दोहरायी।


प्रिज्म जानसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एंड पब्लिक रिलेशन देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्लान्ट परिसर में आने वाले सभी आगंतुकों, वेंडर, सप्लायर, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों को सेफ्टी गैलरी में सेफ्टी इन्डक्शन ट्रेनिंग कराई जाती है, फिर प्लांट में प्लांट के खतरों एवं सुरक्षा सावधानियों के बारे मे बताया जाता है। कार्य के अनुरुप ये मॉडल बनाये गए हैं।


 प्लांट परिसर में प्रत्येक महीने सेक्शन वाइज आपातकालीन मॉक र्ड्लि कराई जाती है और सभी सेक्शन में टूल बॉक्स टॉक करवाया जाता है। सुरक्षा विभाग द्वारा इंडक्शन टेऊनिग दिलाई जाती है साथ ही साथ कन्फाइन स्पेस, हॉट वर्क, ऊचाई कार्य आदि विषयों के बारे में बताया जाता है।