Prism Johnson Limited: प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड ने जीता आक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी गोल्ड अवार्ड-2022
 
 Prism Johnson Limited: प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड-सीमेंट डिवीजन, सतना को सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अपैक्स इंडिया आक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी गोल्ड अवार्ड-2022 प्रदान किया गया है। यह अवार्ड प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड की ओर से शैलेन्द्र सिंह, असिसटेन्ट मैनेजर सेफ्टी ने विगत 11 अप्रैल 2023 को गोवा सेफ्टी सम्मेलन प्राप्त किया।
 
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के ए.जी.एम. जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड-सीमेंट डिविजन द्वारा सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड मिला है |यह अवार्ड मिल ने पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सेफ्टी इनचार्ज विपिन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की व साथ ही साथ यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी कम्पनी द्वारा सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी।