Maihar News: केजेएस सीमेन्ट में सुरक्षा गेट मीटिंग का किया गया आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सुरक्षा शपथ 

कार्य के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों का रखें ध्यान: संजय त्यागी 

 

मैहर। केजेएस सीमेन्ट राजनगर मैहर में विगत दिवस सुरक्षा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस सुरक्षा सभा में सीईओ संजय त्यागी, सिविल हेड बीके ठाकुर, माइंस हेड वीएस राठौर, एचआर हेड विकास रायजादा एवं प्रोसेस हेड राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए माइंस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा थीम 'माइनिंग और मटेरियल परिवहन' विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गई ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


सेफ्टी हेड प्रमोद पयासी द्वारा पिछले माह घटित घटनाओं की जानकारी देने के बाद लोगों का आव्हान किया गया कि आप लोग प्लांट में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को रिपोर्ट करिए ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर पिछले माह प्लांट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।


कंपनी के सीईओ संजय त्यागी ने अपने उद्बोधन में लोगों से कहा कि कार्य के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों पर ध्यान रखें ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना न हो। गर्मी के इन दिनों में विशेष सावधानी बरतें ताकि किसी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।


श्री त्यागी ने कर्मचारियों से प्लांट परफॉर्मेंस पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया ताकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए लक्ष्य को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में सेफ्टी हेड श्री पयासी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।