विंध्य में फैल रहा कोरोना संक्रमण, सतना की दो महिलाएं निकली पॉजिटिव
विंध्य में एक बार फिर से कोरोना की बुरी नजर पड़ने लगी है। दो और महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो चुकी है।
बड़ी बात यह है कि 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है वह गर्भवती हैं। जानकारी के अनुसार जिले के मैहर क्षेत्र की दो महिलाओं की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी जिसमें वह संक्रमित पाई गई।
हालांकि दोनों संक्रमित महिलाओं का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है और उन्हें फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इसके बावजूद डॉक्टरों ने एहतियातन संक्रमित महिलाओं को दवाएं देकर होम आइसोलेट करवा दिया है गर्भवती होने के कारण उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है फिर भी प्रशासन एहतियाती तौर पर उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सतना जिले में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। हालांकि तीनों संक्रमित अब पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इंदौर से लौटा एक संक्रमित प्रभात विहार कॉलोनी में पाया गया था जबकि कंपनी बाग में एक महिला की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। साथी किसी अप्रिय परिस्थिति का सामना करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है।