Shahdol News: शहडोल में युवा टीम बनी बेसहारा पशुओं की सहारा, गर्मी में चारा-पानी की कर रहे व्यवस्था

घर-घर रख रहे पशुओं के लिए जल से भरा नाद

 

शहडोल। भीषण गर्मी में पशु सेवा पहल अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग कमिश्नर सुरभि गुप्ता व कलेक्टर डॉ केदार सिंह के आवाहन पर युवा टीम शहडोल बेसहारा मवेशियों की सेवा में जुट चुकी है। इसी के तहत युवाओं की टोली ने पशुओं को राहत देगा एक नाद अभियान का शुभारंभ किया। युवा स्वयं के खर्च में कटौती कर मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि मवेशियों को गर्मी में पानी, चारा के लिए भटकना न पड़े।


पशुपक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि बेजुबान जानवरों और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए नई व्यवस्था की है। टीम ने स्वयं से सीमेंट के नाद बनाएं हैं। नाद को लोगों के घरों के सामने रखा जा रहा है। लोगों से यह सहमति ली जा रही है कि वे रोज नाद में स्वयं पानी भरेंगे साथ ही नादो की सफाई भी स्वयं ही करेंगे। ताकि जानवरों को रोज साफ-सुथरा पानी मिल सके।गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी की कमी एक बड़ी मुसीबत साबित होती है।


 पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में पशु-पक्षी पानी के लिए भटकते रहते हैं। इन्हें बचाने यह पहल जरुरी थी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पर नाद में पानी भर कर रखा जा रहा है ताकि पशु और पक्षियों को गर्मी में प्यास बुझाने में सुविधा हो सके। 


युवाओं ने अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति को पूरे मनोयोग से इस अभियान में जुड़कर अपना योगदान देना चाहिए। ताकि किसी भी जानवर को पानी की किल्लत न हो। इसी उद्देश्य के साथ लोगों को इस जल सेवा अभियान में जोड़ा जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि इस अभियान को पूरी गर्मी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पशु मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, सपना नापित, वैष्णवी बर्मन,उर्मिला सेन,नन्हे बच्चे अंशित नापित, पुर्वी व अन्य लोग उपस्थित रहे।