Shahdol News: शहडोल में आज से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह 

नवजात शिशुओं को छह माह तक सिर्फ पिलाएं मां का दूध: डॉ. राजेश मिश्रा

 

शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का नवजात शिशुओं के पोषण, स्वास्थ्य और विकास में स्तनपान के महत्व को लेकर जन-जागरुकता का प्रचार-प्रसार करना, नवजात शिशुओ को 6 माह  तक सिर्फ मॉ का दूध पिलाने के लिए प्रेरित करना हैै।

 
उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओ के लिए मॉ का दूध अमृत के समान होता है। जन्म के पहले घंटे में शिशु को स्तनपान कराना और छह माह तक केवल माँ का दूध देना शिशु के लिए अत्यंत लाभकारी होता है, मॉ के दूध से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ऑगनवाड़ी व अन्य संस्थाओ में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जन संवाद, परामर्श कार्यक्रम जैसी अन्य गतिविधियां आयोजित करें, माताओं को स्तनपान के लाभ, स्तनपान करानें के सही तरीकों और समयावधि के बारे में जानकारी दी जाए।