Shahdol News: शहडोल की दो खिलाड़ी अनुष्का और आराध्या राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी बास्केटबॉल 

सब जूनियर बालिका ओपन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन 

 

शहडोल। सब जूनियर बालिका ओपन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शहडोल जिले की अनुष्का करंगले और आराध्या द्विवेदी को चयन किया गया है। बास्केटबॉल के कोच केके श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि सब जूनियर ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता देहरादून में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेली जानी है, इसके पहले इंदौर में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कैंप होगा। इस प्रशिक्षण कैंप में शहडोल संभाग की दो खिलाड़ी भाग लेंगी।


उन्होंने बताया कि इसके पहले भी दोनों खिलाड़ियों ने स्कूल नेशनल गेम्स में भी सहभागिता की है। अनुष्का 2023 में मध्य प्रदेश में चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान बाड़मेर में 14 वर्ष बालिका की राष्ट्रीय टीम में शामिल थी और आराध्या द्विवेदी 2024 में मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हुए 14  वर्ष बालिका टीम में जो राजनंदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी, में भाग लिया था।