Shahdol News: शहडोल में कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की

दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से कराएं निराकरण: डॉ. केदार सिंह

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रो की समीक्षा की तथा पत्रों का जवाब समय-सीमा में देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आपने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की मानीटरिंग जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें तथा उन शिकायतों के निराकरण के जवाब संबंधित एल-1 अधिकारियों के माध्यम से दर्ज कराएं।


मैदानी अमले को सौंपा गया दायित्व 
कलेक्टर नेे कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु मैदानी अमले को भी दायित्व सौंपे। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें कम संख्या में हैं, उन विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी शिकायत अनअटेंडेट नहीं रहें। 


ये  रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौम्या आनंद, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी भागीरथी लहरे, अन्तोनिआ एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


कल से 2 अक्टूबर तक चलेगा पखवाड़ा
प्रदेश सरकार ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा पर्व संचालित करने का निर्णय लिया है। पखवाड़ा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेष के धार जिले से की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मध्यान्ह 12 बजे से किया जाएगा। 


इस कार्यक्रम को जिल के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायो, ऑगनवाड़ी केंद्रो, तथा स्कूल एवं छात्रावासों में देखने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम की जानकारी संबंधित क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियो को देकर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाए।