Shahdol News: शहडोल जिले में शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में रहें उपस्थित: डॉ. केदार सिंह 

छात्रवृत्ति संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से करें बात, कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सतत रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान छात्र.छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित हो।

उन्होनें कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति हेतु विद्यालय के छात्र.छात्राओं से भी पूछें तथा शिक्षक की नियमित रूप से उपस्थित नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने जनजाति कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति संबंधित जितनी भी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होती है उनका निराकरण हेतु अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करें, छात्रवृत्ति किन कारणों से लेट हो रही हैं इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को दे तथा संतुष्टि पूर्वक शिकायत बंद करवाना सुनिश्चित करें।


बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए की जिले में किसानों के फ सल विक्रय पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों का अनाज विक्रय हेतु पंजीयन होना चाहिए। कलेक्टर ने राशन वितरण कार्य की भी जानकारी ली तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए की प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ही अनाज का शत प्रतिशत वितरण की कार्यवाही सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि अनाज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


बैठक में ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की वे पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना का जिले में अच्छा प्रचार प्रसार होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। 


बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में प्रसूति सहायता की राशि के भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है की प्रसूति सहायता राशि के भुगतान हेतु शीघ्र कार्यवाही कर भुगतान करना सुनिश्चित करें।


बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने अनुभाग स्तर पर निर्माण कार्यों एवं शिकायतों के निराकरण हेतु शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा, एवं स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभागों की सतत रूप से बैठक लें तथा शिकायतों का निराकरण एवं निर्माण कार्यों की सतत रूप से समीक्षा करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर अंजली , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी  नरेन्द्र सिंह धुर्वे,  डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, ज्योति परस्ते, एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।