Shahdol News: शहडोल आरटीओ अनपा खान ने दोपहिया वाहन शो-रूमों का किया निरीक्षण

शोरूम संचालकों से की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

शहडोल। जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान ने संभागीय मुख्यालय शहडोल स्थित गुप्ता आटोमोबाइल, हीरो दो पहिया, मनोज आटो मोबाइल टीव्हीएस, विभोर आटोमोबाइल हीरो, एसएस आटोमोबाइल टीव्हीएस सहित अन्य दोपहिया वाहन शोरूमों का निरीक्षण किया तथा शोरूम संचालकों से चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


वाहनों का बिक्री के पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
जिला परिवहन अधिकारी ने सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि विक्रय किए जाने वाले प्रत्येक वाहन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से विक्रेता को वाहन सौंपने से पूर्व सुनिश्चित किया जाए। 


नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई 
उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन सड़क पर न उतरें, इसके लिए डीलर्स जिम्मेदार रहेंगे। आगामी अगस्त माह में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले शोरूमों और वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।