Shahdol News: शहडोल संभागायुक्त ने पूरे संभाग में महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की 

कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकंन कर कुपोषण से दिलाएं निजात: सुरभि गुप्ता

 

शहडोल। आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संभाग के तीनो जिलों के महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का रोस्टर बनाकर एनआरसी में भर्ती कराएं तथा उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाए। 


कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र  नियमित रूप से  समय पर खुले, गर्भवती माताओं एवं बच्चों का टीकाकरण कराया जाए, गर्भवती माताओं का पंजीयन कराया जाए तथा उन्हें  टेक होम राशन का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।

इसी तरह बच्चों को समय पर नाश्ता तथा भोजन एवं रेडी टू-फूड का वितरण होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र जैन, अपर कलेक्टर अनूपपुर तन्मय सहित सीईओ जिला पंचायत, महिला बाल विकास अधिकारी के अधिकारी उपस्थित रहें।