Shahdol News: शहडोल कमिश्नर बोलीं- कोई भी विद्यार्थी शाला प्रवेश से वंचित न रहे
बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किया जाए: सुरभि गुप्ता
शहडोल। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव के तहत स्कूल जाने योग्य विद्यार्थियों को शालाओं में प्रवेश दिलाने के लिए प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। कोई भी विद्यार्थी शाला प्रवेश से वंचित नही रहें सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों का पोषित पाठशालाओं में प्रवेश सुनिश्चित करा लिया जाए। शाला प्रवेशी बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली पुस्तकों का वितरण भी सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने प्रवेशोत्सव की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र जैन, अपर कलेक्टर अनूपपुर तन्मय सहित सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त संचालक शिक्षा उमेश धुर्वें, उपायुक्त आदिवासी विकास ऊषा सिंह, तीनो जिलो के जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा उपस्थित रहें।
आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन शालाओंं या महाविद्यालयो में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है उनके आवेदन समय पर हो जाए तथा संबंधित संस्थाओं द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए जिससे कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नही रहें।
आपने जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास सहायता योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को आवास सहायता की राशि समय पर जारी हो जाए। आपने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास, मेडिकल यूनिट, बैगा बस्तियों का विद्युतीकरण, ऑगनवाडी केंद्र के निमार्ण, वन धन केंद्र के संचालन, बहुउद्देशीय भवन, छात्रावास भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरे हो जिन स्थानों में कार्यों के संचालन में कोई भी बाधा आ रही हो, की जानकारी संबंधित कलेक्टरों को देकर निराकरण कराए।