Shahdol News: शहडोल कलेक्टर ने खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर गोदाम प्रभारी को किया निलंबित 

फार्मासिस्ट तत्काल प्रभाव से निलंबित, जीवन निर्वाह भत्ता होगा देय

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने खाद वितरण में लापरवाही बतरने पर मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ, शाखा ब्यौहारी, मनटोला के डबल लॉक के गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय सहकारी विपणन संघ, मर्यादित जिला शहडोल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जारी आदेष में कहा गया है कि 15 सितम्बर 2025 को दूरभाष से खाद के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर जांच हेतु महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी096एच2672 को रोका गया। जिसमें 69 बोरी यूरिया का परिवहन किया जा रहा था। 


पूंछतांछ एवं अभिलेखों की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त खाद मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ, शाखा ब्यौहारी, मनटोला, डबल लॉक से प्राप्त हुई है, जिसे मैहर जिले ले जाया जा रहा है। श्री पटेल द्वारा तहसील अमरपाटन, रामनगर ब्लॉक जिला मैहर की ऋण पुस्तिका के आधार पर मैहर जिले के किसानों को खाद का विक्रय किया गया और शहडोल जिले के किसान खाद के लिए लाईन में लगे रहे और परेशान होते रहे।


फार्मासिस्ट तत्काल प्रभाव से निलंबित 
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शासकीय सिविल अस्पताल, ब्यौहारी के फर्मासिस्ट वरूण सिंह, कार्यक्षेत्र के बाहर जाकर खाद की अवैध बिक्री एवं परिवाहन के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने, खाद की कालाबाजारी की जांच में बाधा डालने तथा अनुशासनहीनता करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


 निलंबन अवधि में वरूण सिंह, फर्मासिस्ट का मुख्यालय जिला चिकित्सालय शहडोल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।