Shahdol News: शहडोल कलेक्टर ने बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज में जल आपूर्ति समस्याओं की समीक्षा की
शहडोल। शासकीय बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल में विभिन्न खण्डों एवं आवासीय परिसर सहित पूरे कैंपस में जल आपूर्ति में आ रही समस्याओं की कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने महाविद्यालय के सभागार में समीक्षा की। समीक्षा में यह बात उभरकर आई की जल आपूर्ति आपरेशन एवं मेन्टीनेंस के कारण समस्या रहती है।
कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति समय पर हो तथा पर्याप्त मात्रा में हो इसके लिए तत्काल ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाएं तथा समय-समय पर मेंटीनेंस के कार्य भी कराएं जाए जिससे मेडिकल कॉलेज परिसर में जल की आपूर्ति सतत रूप से बनी रही।
उन्होंनें कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में 10 ट्यूबवेल से पानी सैंप वेल में भेजकर सप्लाई की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि पानी कई सप्लाई वाल्ब के माध्यम से अलग-अलग खण्डों में की जाए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज एवं आवासीय कॉलोनियों में पानी की टंकियां बढ़ाई जाएं, थर्ड फ्लोर में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम तथा आर्थोपेडिक्स वार्डो में पानी की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आगामी 6 महीनों में जल आपूर्ति समस्या का स्थाई निराकरण का विकल्प तैयार किया जाए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सतत रूप से पेयजल आपूर्ति की मॉनीटरिंग भी करें। बैठक में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ. मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धुर्वे, सहायक यंत्री केसवानी, तथा उप यंत्री श्रीवास्तव उपस्थित रहे।