Shahdol News: शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परिवार के मुखिया की तरह सुनी लोगों की समस्याएं और शिकायतें

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई में समस्याओं के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शहडोल जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।  


जनसुनवाई में रानी बंसल पति  संतोष बंसल निवासी बाणसागर तहसील ब्यौहारी ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरा पथरी का इलाज चल रहा है, मेरे परिवार कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं अपना अच्छी तरह से इलाज कराने में असमर्थ हूं। उनका कहना था कि उन्हें उनके इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


जनसुनवाई में सोहापुर जनपद पंचायत के ग्राम केरहा निवासी ननवईया पति  राम मनोहर रजक ने आवेदन देकर बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण 24 अगस्त 2024 को मेरा मकान गिरकर छतिग्रस्त हो गया है। उन्होनें बताया कि मौके पर जाकर सरपंच द्वारा पंचनामा भी तैयार किया गया है।  उनका कहना था कि उन्हें उनके मकान के छतिग्रस्त होने पर उन्हें छतिपूर्ति की राशि दिलाई जाए। जिस पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


जनसुनवाई में शौकद्दीन निवासी ग्राम अमराडण्डी ने आवेदन देकर बताया कि मैनें किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए कई बार पटवारी एवं तहसीलदार के पास दस्तावेज पंजीकृत किया है। इसके बावजूद भी मुझे आज तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है। उनका कहना था कि उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। जिस पर कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए कहा कि मामले की जांच कर किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।


    इसी प्रकार कलेक्टर ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए अन्य लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.अंजली, अुनविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।