Shahdol News: शहडोल कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण, संवर्धन की गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश

 

शहडोल। प्रदेश सरकार द्वारा 90 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य जन सहभागिता से संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शहडोल जिले में  जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा संबधित अधिकारियेां को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। 


उन्होनें कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्य किए जाने हैं। जिसके लिए स्थल चयन तथा हितग्राहियों के चयन का कार्य पूरा कर लिया जाए तथा  सभी कार्य 3 दिवस के भीतर संचालित कर लिए जाए।


बैठक में सीईओ जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अक्षत बुन्देला, सीईओ जनपद पंचायत तथा एपीओ जनपद पंचायत उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुआं रिचार्ज, खेत तालाब निर्माण, चेक डैम, स्टॉप डैमों में बोरी बंधान एवं कड़ी शटर लगाने का कार्य एवं कपिल धारा कूप का निर्माण, धार्मिक स्थलों एवं प्रचीन बावड़ियों का जीर्णोद्धार, नदियों की साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन आदि की कार्यवाही पूरी कर ली जाए।


पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान को जन अभियान बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल, रैली, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी  प्रमुखता से किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बसें रुकती हैं अथवा सार्वजनिक स्थलों में जन सामान्य को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।


 रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं प्राथमिकता से बनाएं
 स्कूल शिक्षा विभाग डीपीसी तथा सहायक अयुक्त आदिवासी विकास एवं महिला एंव बाल विकास विभाग अपने विभाग से संबंधित शासकीय भवनों की सूची संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को सौंप कर रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें। 


प्रगति में हैं कार्य 
सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिले में  3415 खेत तालाब के हितग्राही तथा 459 कुआं रिचार्ज के कार्य चयनित कर लिए गए हैं। इसी तरह 320 नवीन तालाब, 8719 चेक डैम, 189 स्टॉप डैमों में कड़ी शटर लगाने का कार्य तथा 576 प्राचीन बावड़ियों के जीर्णोद्धार के कार्य चयनित किए गए हैं। 607 खेत तालाब, 107 कुआं रिचार्ज सहित तालाब जीर्णोद्धार एवं नवीन तालाबों के निर्माण का कार्य प्रगति में हैं।