Shahdol News: शहडोल में सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के प्रथम चरण का किया गया चयन ट्रायल
अनूपपुर जिले में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता में लेंगे भाग
शहडोल। सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि जिला फुटबाल संघ शहडोल के तत्वाधान में शहडोल जिले की सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम का प्रथम चरण चयन ट्रायल विचारपुर (मिनी ब्राज़ील) बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में किया गया। जिसमें जिले से 45 खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की चयन ट्रायल फुटबॉल प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को समय 11 से विचारपुर फुटबॉल मैदान शहडोल में आयोजित की जाएगी। फाइनल चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी, शहडोल जिले की टीम से,23 अक्टूबर 2025 से अनूपपुर जिले में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मध्यप्रदेश के जिलों को 4 जोन में बांटा गया है, शहडोल जोन में सिंगरौली, सतना, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, अनूपपुर, को रखा गया है, इसमें से विजेता,उप विजेता टीम फाइनल राउंड में खेलेगी, 4 जून से कुल 8 टीम फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए खेलेंगी।