Shahdol News: शहडोल कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित हुई बैठक 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने लगाएं रम्बल स्ट्रिप एवं साइनेज: डॉ. केदार सिंह

 

शहडोल। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली आकस्मिक मौतों में कमी लाने हेतु आवश्यक है कि सर्वाधिक दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर संबंधित निर्माण विभाग आवश्यक तकनीकी सुधार सनिश्चित करें। 


जिले में इस तरह के 20 से अधिक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिले में संचालित सवारी गाड़ियों की फिटनेश तथा परमिट एवं ओव्हर लोडिंग की जांच अभियान चलाकर की जाए तथा दोशी व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। 


इसी तरह जो ग्रामीण मार्ग मुख्य सड़कों से मिलते हैं वहां रम्बल स्ट्रिप लगाने के साथ ही साइनेज की व्यवस्था की जाए। सड़कों के किनारे झाड़ियों की सफाई करा दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. केदार ंिसह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।


2 व्हीलर्स से होती है सर्वाधिक दुर्घटनाएं 
कलेक्टर ने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटनाएं 2 पहिया वाहनों से होती हैं। हाइवे में देवलौंद, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू, बुढ़ार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जैतपुर क्षेत्र में दुघटनाओं का आंकड़ा सर्वाधिक है। दुर्घटनाओं में मौत के कारणों की समीक्षा में पाया गया है कि दो पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले चालक एवं सवारी द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं किया जा रहा है। हेलमेट के उपयोग के लिए व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जाए। साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाए। 


उन्होंने कहा कि आगामी समय में हेलमेट के बिना दो पहिया वाहन चालन पर नियंत्रण हेतु  पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के पेट्रोल विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। पेट्रोल पंपों के आस-पास हेलमेट विक्रय की व्यवस्था भी की जाएगी। 


बस स्टण्ड में 30 मिनट तक ही रुकेंगी सवारी गाड़ियां
कलेक्टर ने शहडोल बस स्टैण्ड में सवारी गाड़ियों को 30 मिनट तक ही रुकने की अनुमति दी जाए। रात्रि काल में रुकने वाली सवारी गाड़ियों के रुकने की व्यवस्था अन्य स्थान में करने, बस स्टैण्ड में खड़े खराब वाहनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल एवं जिला परिवहन अधिकारी को दिए गए हैं। 


ओव्हर लोडिंग की नहीं है अनुमति
कलेक्टर ने कहा कि बरसात के दौरान जो पुल-पुलियां जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं या उनकी रेलिंग आदि टूट गई हैं उनकी मरम्मत की जाए।  सड़कों में गड्ढों की मरम्मत  अभियान चलाकर संबधित अधिकारी सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्रो में स्कूल बसों एवं टैक्सियों की नियमित जांच कर उनके फिटनेस, परमिट तथा ड्रस कोड का पालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ओव्हर लोडिंग नहीं हो।  


ये रह उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर अन्तोनिआ एक्का, जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अक्षत बुंदेला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री आरईएस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।