Shahdol News: शहडोल में सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु डाक विभाग ने निकाली बाइक रैली
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए गए, खाता खुलवाने का किया गया आग्रह
शहडोल। अधीक्षक डाकघर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुकन्या समृद्धि योजना सहित केंद्र सरकार संचालित अन्य योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु शहडोल नगर में बाइक रैली निकाली गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- डाकघर में सुकन्या खाता खुलवाओ के नारे के साथ भारतीय डाक विभाग ने शहर में बाइक रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार कर अपने नजदीकी डाकघर में खाता खुलवाने का आग्रह किया।
अधीक्षक डाकघर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के खोले जाते हैं, इसमें 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है, जो समस्त योजनाओं में सर्वाधिक है।
भारत सरकार की यह योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है जिसमें खाता मात्र 250 रुपए से खोला जा सकता है तथा वर्ष में अधिकतम 150000 जमा किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना में बालिका के उच्च शिक्षा के लिए बीच में भी राशि निकालने का प्रावधान है। खाते में राशि 15 वर्ष तक जमा किए जा सकते है जबकि परिपक्वता का भुगतान 21 वर्ष के बाद मिलता है।
बाइक रैली शहडोल प्रधान डाकघर से शुरू होकर, सोहागपुर गढ़ी, बाय पास चौक से गांधी चौक, रेलवे स्टेशन से इंदिरा चौक होकर वापस प्रधान डाकघर में सम्पन्न हुई। रैली में पोस्ट मास्टर सुप्रियल मिन्ज, डाक निरीक्षक अमित दाहिया, सफीक खान, आर पी पांडे, निर्भय तिवारी, पूजा कौर, संध्या साहू, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, नवीन तिवारी, एएल प्रजापति सहित डाकघर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।