Shahdol News: शहडोल में धनपुरी क्षेत्र वासियों को अब मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर

 

शहडोल। राज्य सरकार द्वारा मरीजो के उपचार के लिए लगातार कार्य कर रही है। किडनी के मरीजों को दूसरे शहरो में दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में डायलिसिस मशीन के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयसिंह मरावी ने यह बात कही। 


 विधायक जयसिंह मरावी ने फीता काटकर डायलिसिस की सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबडा, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम अमिता चपरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूजा बुनकर, पार्षद, चिकित्सक तथा गणमान्य नागरिक एवं मरीजो के परिजन उपस्थित रहें।