Shahdol News: शहडोल में सदस्य बाल संरक्षण आयोग ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
खेल गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को दें शिक्षा व संस्कार: मेघा पवार
शहडोल। म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मेघा पवार ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के जेनीस एंजल्स प्ले स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडवनगर का निरीक्षण किया।
सदस्य बाल संरक्षण आएाग मेघा पवार ने कहा कि शिक्षक विद्यालयो में आने वाले विद्यार्थियो को पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेल गतिविधियो का आएाजन कर शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सोशल मीडिया के उपयोग से बचें एवं मोबाइल का उपयोग शिक्षा एवं आईटी के ज्ञान के लिए सकारात्मक ढंग से करें, अनावश्यक मोबाइल के उपयोग से बचे।
गुड टच, बैड टच की दी जानकारी
उन्होंने विद्यार्थियो को पौष्टिक आहार लेने की भी समझाईश दी। उन्होंने बच्चों के लिए गुड टच, बैड टच से संबंधित कोमल शॉर्ट फिल्म दिखाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों, स्कालरशिप, स्कुल बस, स्कूल मान्यता, जैसे अन्य विषयों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश विद्यालय के संचालको को दिए।
सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक करें उपयोग
उन्होंने सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करनें, अनावश्यक गेम के लिए उपयोग ना करने और प्रतिदिन समाचार पत्रो के माध्यम से देश विदेश की जानकारी लेने के लिए शपथ भी दिलाई गयी तथा उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास संजीत भगत सहित विद्यालय के संचालक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।