Shahdol News: शहडोल में सदस्य बाल सरंक्षण आयोग ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
इस दौरान स्कूल द्वारा ली गई स्पेशल फीस का विवरण अभिभावकों को नहीं देने पर लगाई फटकार
शहडोल। सदस्य, मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग मेघा पवार ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के गुड शेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल में विभिन्न कक्षाओं एवं लाइब्रेरी का अवलोकन किया तथा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं को जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय द्वारा स्पेशल फीस के रूप में अभिभावकों से राशि ली जा रही थी जिसका विवरण अभिभावकों को नहीं दिया जा रहा था, इस पर सदस्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई गई।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के बच्चों का पंजीयन छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर नहीं किया गया। जिससे इन बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर भी सदस्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा एक सप्ताह में कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सदस्य बाल संरक्षण आयोग मेघा पवार ने ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय विचारपुर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बच्चों की कक्षाओं व छात्रावास का अवलोकन किया। उन्होने भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा छात्र-छात्राओ से संवाद भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की समझाईस दी।
उन्होंने विद्यार्थियो को अनुशासन में रहने, सोशल मीडिया का उपयोग शैक्षणिक कार्यों के लिए करने, विद्यालय प्रबंधन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय पांडे, डीसी मिश्रा तथा पर्यवेक्षक वंदना पनिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।