Shahdol News: देर रात निर्माणाधीन पुल में चढ़ गया ट्रक, बैक किया तो टायर हवा में झूले

 चालक की समझदारी से टली दुर्घटना, सोहगपुर थाना के पास का मामला 

 

शहडोल। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 43 में सोहगपुर थाना के पास निर्माणाधीन पुल के ऊपर बीती रात एक ट्रक चढ़ गया और नीचे गिरते-गिरते बचा। गनीमत रही कि चालक को समय रहते समझ आ गया कि आगे पुल का कार्य अधूरा पड़ा है और उसने ट्रक को पुल से मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जगह कम होने से बैक करते समय आधा ट्रक पुल की दीवार पर लटक गया। इसके बाद उसी हालत में पुल में लटकते ट्रक को छोड़ चालक ने नीचे उतर अपनी जान बचाई है।


जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 43 से ट्रक कटनी से बुढ़ार की ओर जा रहा था। जहां ट्रक फंसा वहां किसी भी प्रकार का संकेतक सूचना बोर्ड नहीं लगा हुआ है। इसी कारण चालक ट्रक को लेकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया। बाद में जैसे ही उसे आभाष हुआ कि यह पुल तो आगे अधूरा पड़ा है, उसने ब्रेक लगा ट्रक को ऊपर ही रोका और अपनी जान भी बचाई। निर्माण एजेंसी के लापरवाही के कारण एक बढ़ा हादसा टल गया।


बता दें रात का वक्त होने की वजह से वाहन चालक को पुलिया के निर्माणाधीन होने की जानकारी न हो सकी। ड्राइवर को लगा पुल सही है और उसने ट्रक चढ़ा दिया, आधा रास्ता पार करने के बाद अचानक उसे वास्तविक स्थिति का ज्ञान हुआ और उसने ट्रक को वापस ले जाने के लिए बैक करने की कोशिश की तो ट्रक के पिछले पहिए पुल के बाहर हवा में झूल गए। आनन-फानन में वह ट्रक को उसी स्थिति में छोड़ नीचे कूद कर जान बचाई।