Shahdol News: शहडोल में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में परवान चढ़ रहा जल गंगा संवर्धन अभियान

आम जनमानस में अभूतपूर्व उत्साह, पानी की एक-एक बूंद सहेजने एकजुट हो रहे लोग

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान में लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ जल का महत्व समझते हुए श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संदेश दे रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम कुम्हारी, कदमहा, गिरवा, मझौली ग्राम पंचायत में नवीन खेत तालाब के कार्य किए गए।


कतिरा में लोगों ने किया बोरी बंधान 


शहडोल। जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर ग्राम कतिरा में पानी की एक-एक बूंद सहजेने के लिए, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी सहित अन्य लोगों द्वारा बोरी बंधान एवं नदी नाला सफाई कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया तथा जल संरक्षण का संदेश दिया। श्रमदान कार्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मरावी सहित अन्य लोगों ने सहभागिता निभाई।