Shahdol News: शहडोल में कमिश्नर, कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश
राजस्व, पीएम किसान-आवास आदि से जुड़ी शिकायतों की रही भरमार
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की शहडोल संभाग में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, पीएम किसान, पीएम आवास, सीएम किसान, आर्थिक सहायता, खाद्य, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली रमेश की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली रमेश ने शहडोल जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।