Shahdol News: शहडोल में अभिभावक ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को दी गाली, मारपीट भी की
टाईम पब्लिक स्कूल का मामला; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
शहडोल। मुख्यालय स्थित टाइम पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्रों के आपसी विवाद को लेकर अभिभावक ने विद्यालय के शिक्षक से मारपीट की और गाली गलौज कर दी,आज बुधवार को शिक्षक और विद्यालय के अन्य शिक्षक कोतवाली शहडोल पहुंचे और इस मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपी अजमल खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजमल खान के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वार्ड नंबर 17 बाणगंगा मेला मैदान का निवासी है और टाइम पब्लिक स्कूल में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है, पीड़ित ने बताया कि बीते दिवस विद्यालय में अध्यनरत अयान खान और आदित्य तिवारी नाम के छात्र आपस में लड़ रहे थे, दोनों बच्चों को अलग करने के बाद राकेश द्विवेदी नामक शिक्षक ने विद्यालय के प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी और मामला डांट-डपट के बाद वही खत्म हो गया।
बताया गया है कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे के आसपास अयान के पिता अजमल खान विद्यालय पहुंचे और उन्होंने गेट के पास खड़े राकेश द्विवेदी नामक शिक्षक को बुलाया और यह पुष्टि करने के बाद की वही राकेश है उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
राकेश द्विवेदी ने पुलिस को इस संदर्भ में बताया कि घटना के बाद प्रकाश विश्वकर्मा, ललित मिश्रा, दीपक गुप्ता, उपप्राचार्य विजय राजपाल आदि ने अजमल खान से पीड़ित को छुड़ाया और सभी कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजमल खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2) तथा 351 (2)के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।