Shahdol News: भोपाल में मुख्यमंत्री ने शहडोल के कलेक्टर एवं सहयोगी टीम को किया सम्मानित
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में प्रदान किया मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
शहडोल/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में सम्पन्न हुआ। केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला एवं विकासखंड में जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया गया था।
जिसमे शहडोल जिले में गोहपारू विकासखंड में नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 इंडिकेटर्स में 5 इंडिकेटर्स (सूचकांक) में शत प्रतिशत सैचुरेशन किए जाने के लिए कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह और उनकी टीम का चयन सिल्वर मेडल के लिए किया गया था। जिन्हे 20 अगस्त 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।
उनके साथ की टीम तत्कालीन एसडीएम प्रगति वर्मा, परियोजना अधिकारी गोहपारू सतवंत कौर, सी वी बागरी एस ए डी ओ कृषि विभाग गोहपारू उपस्थित रहे। इस व्यापक अभियान का उद्देश्य देश भर के आकांक्षा जिलों और ब्लॉकों में 12 प्रमुख सामाजिक क्षेत्र संकेतकों की सौ प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करना है।