Shahdol News: शहडोल से 3.97 लाख वोटों से जीतीं बीजेपी की हिमाद्री सिंह, कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को हारे
62 प्रतिशत रहा भाजपा का वोट शेयर, 5 उम्मीदवारों से आगे नोटा
इनको मिले इतने वोट
गौरतलब है कि मतगणना परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह को कुल 711143 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को को कुल 313803 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अनिल सिंह धुर्वे को 35278, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धनीराम कोल को 21854, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी समर शाह सिंह गोंड़ को 19883, निर्दलीय प्रत्याशी केशकली बैगा को 10071, निर्दलीय प्रत्याशी गुन्जान सिंह को 7479, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रविकरण सिंह धुर्वे को 4975, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी अमृत लाल सिंह उईके को 4722, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी डॉ. दुर्गावती भरिया को 3444 तथा हृह्रञ्ज्र को 19361 मत प्राप्त हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल 12 (अ.ज.जा.) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को हुए मतदान की मतगणना की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों शांतनु पी. गोतमारे तथा कुन्दन कुमार ने मतगणना कार्य को अपनी निगरानी में सम्पन्न कराया।
कांग्रेस को मिले वोट से जीत का अंतर ज्यादा
शहडोल लोकसभा सीट में भाजपा की हिमाद्री सिंह को 709477 ईवीएम में और 1666 पोस्टल बैलेट में वोट मिले। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार 313803 ईवीएम में और पोस्टल बैलेट में 970 वोट मिले। इस प्रकार भाजपा की जीत का मार्जिन 397340 है जो कांग्रेस को मिले कुल वोट से 82567 वोट ज्यादा है।
62 प्रतिशत रहा भाजपा का वोट शेयर
शहडोल लोकसभा में भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत की ओर है। भाजपा की उम्मीदवार हिमाद्री सिंह का शहडोल संसदीय क्षेत्र में पड़े कुल वोट में से 61.73 प्रतिशत का वोट शेयर रहा। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह का वोट शेयर 27.24 प्रतिशत ही रहा है। जबकि अन्य उम्मीदवार 3 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर नहीं पा सके।