Shahdol News: शहडोल में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मैच, भोपाल की टीम विजयी

खिलाड़ियों को वितरित किया गया शील्ड एवं प्रमाण-पत्र

 

शहडोल। मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल जिले के बुढ़ार एवं धनपुरी में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्वालियर एवं भोपाल की टीम के मध्य आयोजित किया गया जिसमें भोपाल की टीम ने क्रिकेट के फाइनल मैच में विजय हुई। मध्यप्रदेश की 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता व क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों के खिलाड़ियों, कोच, एम्पायर व अन्य सहभागियों को विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका धनपुरी रविंदर कौर छाबडा, अध्यक्ष नगरपालिका बुढार शालिनी सरावगी, समाजसेवी  कमलप्रताप सिंह,  संतोष लोहानी,सहायक संचालक खेल  रईस अहमद, डॉ. राकेश त्रिपाठी,  देवेंद्र शर्मा,  सीताराम दुबे,  महेंद्र त्रिपाठी,  शुक्ला,  प्रमोद पारस,  मनोज शुक्ला,  हेमंत सिंह,  ब्योमकेश त्रिपाठी, सिद्धार्थ द्विवेदी, आदित्य नारायण तिवारी, शिवांश शुक्ला, गीतांजलि गुप्ता, मोनिका केवट, शिवा वर्मन, शेख सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में किक्रेट प्रेमी उपस्थित थें। 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 अक्टूबर से आयोजित मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 10 संभागो के खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बुढ़ार और धनपुरी स्थित चार क्रिकेट मैदान का का चयन किया गया है। इनमें स्व.  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम बुढ़ार, कृषि उपज मंडी स्टेडियम सहित अन्य मैदान शामिल थें।