Shahdol News: शहडोल में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया दीक्षारम्भ-2025 

कॉलेज मात्र पढ़ाई का स्थान नहीं, अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाएं: सुरभि गुप्ता

 

शहडोल। यूआईटी आरजीपीव्ही शहडोल में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ-2025 का आयोजन किया गया। दीक्षारम्भ-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ सुरभि गुप्ता, कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


उन्होंनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज मात्र पढ़ाई का स्थान नहीं, अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाकर नया मुकाम हासिल करनें का अवसर देता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों का कैरियर गाइडेंस करनें के साथ ही हॉस्टल लाइफ के बारे में अपना अनुभव साझा किए।


कार्यक्रम के अतिथि देवेंद्र द्विवेदी एचआरओरिएंट पेपर मिल अमलाई, उत्कर्ष नामदेव एचआर टीएमसी तथा गौरव झा प्रोजेक्ट हेड टीएमसी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला कदम है, जो उन्हें ज्ञान, अनुशासन और नई संभावनाओं के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। 


उन्होंने एआई टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं करियर संभावनाओं पर विचार साझा किए गए। संस्था के संचालक डॉ. पंकज जैन द्वारा 4 साल की इंजीनियरिंग पढाई का मार्गदर्शन दिया गया एवं माईनिंग विभागाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा एवं मैकेनिकलक विभागाध्यक्ष आशीष खरे द्वारा एकेडमिक रिलेटेड सिलेबस से परिचित कराया परिचित कराया।