Shahdol News: शहडोल मेें उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग ने बकेली छात्रावास एवं विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

वेतनवृद्धि रोकने हेतु जारी किया गया कारण बताओ सूचना पत्र

 

शहडोल। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग जे.पी. यादव ने उमरिया जिले के पाली विकासखण्ड के बकेली में संचालित सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास बकेली तथा जनजातीय आश्रम शाला बकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


संभागीय उपायुक्त यादव ने हाईस्कूल बकेली पहुंचकर प्राचार्य तथा शिक्षक स्टाफ से अध्यापन कार्य तथा परीक्षा की तैयारी, अच्छे परीक्षा परिणाम की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालय समय पर खुले एवं बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने शिक्षकों को अध्ययन की आदत डालने हेतु रीडिंग हैबिट को बढ़ाने के लिए लाइब्रेरी में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढने के सुझाव भी दिए।


निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थाओं में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक कमलेश पटेल तथा भजन सिंह परस्ते को दिए। उपायुक्त ने छात्रावास अधीक्षक कमलेश पटेल तथा भजन सिंह परस्ते की दो-दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।


उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास को साफ-सुथरा बनाएं तथा छात्रावास के विद्यार्थियो को मीनू के अनुसार भोजन प्रदाय किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि छात्रावास में उपस्थिति पंजी संधारित करें, सत्र में पालक समिति की बैठके भी आयोजित करें।