Shahdol News: शहडोल में प्रधानमंत्री आवासों को अभियान चलाकर पूरा करें: सुरभि गुप्ता
लम्बे समय से अपूर्ण आवासों को पूरा करने संभागायुक्त ने दिए निर्देश
शहडोल। आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के तीनों जिलो में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि पूर्व वर्षों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को पूरा कराएं जो आवास लंबे समय से अपूर्ण है उनकी विशेष मॉनीटरिंग की जाए तथा विभागीय मैदानी अमला हितग्राहियों से संपर्क कर समय-सीमा में आवास पूरा करने हेतु प्रेरित करें।
संभागायुक्त ने कहा, कि वर्तमान में आवास प्लस योजना का सर्वेक्षण किया जा रहा है कोई भी पात्र हितग्राही सर्वेक्षण से छूटे नही। साथ ही हितग्राहियों की केवाईसी भी कराई जाए। आपने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये जाए, कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नही रहें यह जवाबदारी हम सब की है। बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र जैन, अपर कलेक्टर अनूपपुर तन्मय सहित सीईओ जिला पंचायत उपस्थित रहें।