Shahdol News: शहडोल के कंकाली मंदिर में सामूहिक श्रमदान से की गई साफ-सफाई 

स्वच्छता की अलख जगाने विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर एवं सीईओ जिपं ने थामा फावड़ा और झाड़ू

 

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के माध्यम से गांव, शहर, गलियों एवं धार्मिक स्थलों तथा जल संरचनाओं के आस-पास श्रमदान के माध्यम से कचरे का निदान किया जा रहा है। सेवा पखवाडा कार्यक्रम में एक दिन, एक साथ, एक घण्टा स्वच्छता अभियान के तहत जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम अंतरा स्थित कंकाली मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। 


स्वच्छता नियमों का पालन आवश्यक 
विधायक मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनन्द सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो ने जनमानस में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए हाथो में फावडा, तगाडी और झाड़ू थामकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कार्य में श्रमदान किया। विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए। 

स्वच्छता हमारी दिनचर्या में होनी चाहिए
आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता नें कहा कि स्वच्छता का समावेश हमारी दिनचर्या में होना चाहिए। स्वयं की स्वच्छता से लेकर अपने परिवार, मोहल्ले, गांव, गली की स्वच्छता के लिए  सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। आपने इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा कचरे का निदान निर्धारित स्थल पर ही करने का आग्रह आमजन से किया।  


निरोगी रहने हेतु स्वच्छता महत्वपूर्ण
कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि निरोगी रहने के लिए स्वच्छता का जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हमें स्वयं एवं परिवार की स्वच्छता के साथ परिवेश एवं अपने गांव एवं शहर की स्वच्छता के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। 

सभी ने मिलकर किया श्रमदान
श्रमदान कार्यक्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर दीपक मंडावी, जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन दिनेश मिश्रा, कंकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, मंदिर में आए श्रद्धालुओं, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, सचिव, मंदिर के आस-पास के दुकानदार सहित ग्रामवासियों ने श्रमदान किया।