Shahdol News: शहडोल में सीईओ जिपं ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधरोपण
पौधरोपण कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं: सौम्या आनंद
सीईओ जिपं ने पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण
शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पड़मनिया में के बनाए गए गौशाला का निरीक्षण किया तथा ग्राम आनंद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौम्या आनंद ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत प्रकृति को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण किया।
उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनके संरक्षण एवं नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हराभरा पर्यावरण मिल सके। उन्होंनें जनमानस से अपील की है कि पौधरोपण कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौम्या आनंद ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पड़मानिया में पीएम जनमन योजना के तहत बनाए गए पीएम जनमन आवास का निरीक्षण किया।