Shahdol News: शहडोल में सीईओ जिला पंचायत ने 'वॉश ऑन व्हील' का किया शुभारंभ

फूलमाला एवं प्रमाण पत्र देकर स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

 

शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति ने जनपद पंचायत सोहागपुर के सेक्टर धुरवार हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संचालित मोबाइल सेवा वाश ऑन व्हील का शुभारंभ किया तथा वाश ऑन व्हील के संचालन की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की।

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवाओं को सुलभ बनाने हेतु विकसित एक मोबाइल आधारित स्वच्छता सेवा है। इसमें स्वच्छता साथी घर-घर या आवश्यकता अनुसार स्थल पर पहुँचकर घरेलू शौचालय सफाई, स्कूल/आंगनवाड़ी शौचालय सफाई, नाली सफाई, स्पॉट क्लीनिंग, सार्वजनिक स्थानों की स$फाई इत्यादि सेवा प्रदान की जाएगी। 


ग्राम साबो को बनाया गया सेक्टर 
जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन दिनेश मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संचालित वाश ऑन व्हील मोबाइल सेवा जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम खमरौध, जयसिंहनगर के ग्राम कौआसरई, सोहागपुर के ग्राम धुरवार एवं बुढार के ग्राम साबो को सेक्टर बनाया गया है। 


उन्होंने बताया कि मोबाइल सेवा अंतर्गत वॉश ऑन व्हील के उपयोग हेतु वॉश ऑन व्हील ऐप एवं क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल सेवा को बुक कर सकते है, रिक्वेस्ट तुरंत स्वच्छता साथी को प्राप्त होती है, साथी अपने दोपहिया मोबाइल यूनिट के साथ स्थल पर पहुँचते है, आवश्यक स$फाई कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करते हैं। 


घरेलू शौचालय सफाई रु 50 प्रति शौचालय
उन्होंने बताया कि घरेलू शौचालय सफाई रु 50 प्रति शौचालय, संस्थागत एवं सामुदायिक सफाई 200 रुपए प्रति स्थान निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति ने सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत धुरवार क्लस्टर के स्वच्छता साथी निरंजन हरिजन, ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम खामडांड के स्वच्छता मित्र सुनील कुमार, जयसिंहनगर जनपद पंचायत के क्लस्टर कौआ सरई के प्रहलाद कुमार तथा बुढ़ार जनपद पंचायत के क्लस्टर साबो के किशोर कुमार को फूलमाला एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।