Shahdol News: आकांक्षी जिला शहडोल को नीति आयोग द्वारा मिला राष्ट्रीय सम्मान

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों हेतु किया गया सम्मानित

 

शहडोल। आकांक्षी जिला शहडोल को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले के आकांक्षी ब्लाक गोहपारू में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत मृदा नमूनो  की जांच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करने तथा फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाईजेशन का गठन करने तथा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने हेतु किए गए प्रयासों के लिए भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा शहडोल जिले के कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।


कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने इस सम्मान को जिले के कृषक भाइयों, कृषि विभाग के मैदानी अमले, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको और जिले की टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में शहडोल जिले को कृषि नवाचार के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास जारी रहेंगे।