Shahdol News: शहडोल की शान बनीं अदिति और प्रांजली मर्सकोले, दोनों बहनों का लोकसेवा आयोग परीक्षा में हुआ चयन

शहर में खुशी का माहौल, मर्सकोले परिवार के निवास पहुंचकर लोग दे रहे बधाई

 

शहडोल। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा शनिवार को घोषित राज्य सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम में शहडोल की अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले का अंतिम चयन हुआ है। इस खबर का पता जैसे ही शहरवासियों को चला, लोगों में खुशी फैल गई। लोग मर्सकोले परिवार के पांडव नगर स्थित निवास पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। 


बताया गया है कि विगत शनिवार को लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में अदिति मर्सकोले का सहायक कोषालय अधिकारी के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही उनकी छोटी बहन प्राजंली मर्सकोले का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए हुआ है। बता दें कि प्राजंली मर्सकोले वर्तमान में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर पेंशन कार्यालय सिवनी में पदस्थ हैं। 


वहीं अदिति और प्रांजली की इस शानदार उपलब्धि पर शहडोल के साथ ही अनूपपुर और उमरिया जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले के पिता गुलाब सिंह मर्सकोले उपसंचालक जनसंपर्क के पद पर शहडोल संभाग में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं।

अपने पिता गुलाब सिंह मर्सकोले के साथ अदिति और प्रांजली