Shahdol News: शहडोल के करकी ग्राम में किया गया 8 खेत-तालाब एवं 4 डगबेल रिचार्ज का कार्य 

जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर नवीन खेत तालाब के हितग्राहियों एवं जल दूतों को दिया गया प्रशस्ति पत्र 

 

शहडोल। जनपद पंचायत जयसिहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत करकी मे विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया गया। ग्राम पंचायत करकी में जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत कुल 8 खेत तालाब एवं 4 डगबेल रिर्चाज का कार्य किया जा रहा है। 


जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत स्वीकृत जल संरचनाएं जब पूर्ण होगी तो भू-जल स्तर में वृद्वि होगी तथा जिन किसानो के खेत में खेत तालाब बनाए गए है उन किसानो को खेत की सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।


 जिससे ये किसान उद्यानिकी, मत्स्य पालन जैसी गतिविधियां भी संचालित कर सकेंगे। ये विचार ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद जुगलाल कोल ने ग्राम करकी में आयोजित  जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए व्यक्त किए।


 सीईओ जनपद पंचायत ने बताया कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर में 870 खेत तालाब 130 डगवेल रिचार्ज तथा 5 अमृत सरोवर तालाब स्वीकृत कर जल संरक्षण और संवर्धन का कार्य जन आंदोलन के रूप में किया गया। 


जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन के अवसर पर नवीन खेत तालाब के हितग्राहियों एवं जल दूतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवानी जैन, एपीओ मनोज मिश्रा, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, नवीन खेत तालाब के लाभान्वित हितग्राही, जलदूत सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें