Vande Bharat: यात्रियों की संख्या में रीवा-आरकेएमपी तो टाइमिंग में आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत फिसड्डी

निजामुद्दीन-आरकेएमपी की ऑक्यूपेंसी प्रदेशभर में चल रहीं सभी वंदे भारत में सबसे अधिक रही

 

प्रदेश में चलने वाली देश की सबसे चर्चित ट्रेन वंदे भारत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ऑक्यूपेंसी से मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुई है वहीं  भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग के पैमाने पर खरी नहीं उतरी।

रेलवे विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन का प्रदर्शन पिछले दो महीने यानी जनवरी और फरवरी में पंक्नुअलिटी के मामले में 46 प्रतिशत फीसदी रहा। यानी ट्रेन 54 प्रतिशत बार समय पर नहीं पहुंचीं। वहीं अगर पिछले महीने की एवरेज पंचुएलिटी की बात की जाए तो यह सभी वंदे भारत ट्रेनों में सबसे पीछे यानी 71 प्रतिशत है।

वहीं गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति ट्रेन ऑक्यूपेंसी के मामले में पिछले 5 महीने में सबसे कम सिर्फ 66 प्रतिशत ही रही है। वहीं पंझुअलिटी के मामले में इस ट्रेन का एवरेज 90.6 प्रतिशत रहा है। गाड़ी संख्या 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस जो कि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है, उसकी पंचुएलिटी 84 प्रतिशत है। 


आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन और अन्य वंदे भारत में अंतर
गाड़ी संख्या 20171-72 आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत में कुल 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, गाड़ी संख्या 20912-11 इंदौर-नागपुर वंदे भारत और गाड़ी संख्या 20173-74 में 8 कोच की इस ट्रेन में 566 सीट्स हैं। इसमें एक 1 ग्जीक्यूटिव क्लास और 5 एसी चेयर कार हैं।