Rewa News: मेडिकल नशे के खिलाफ रीवा पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 1.20 करोड़ की सिरप पकड़ाई 

 रीवा पुलिस की टीम ने व्यापारी को रिमांड में लेकर सागर स्थित गोदाम की ली थी तलाशी

 

रीवा। मेडिसीन नशे के विरुद्ध पुलिस के अभियान में आज एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। व्यापारी के गोदाम से नशीली सिरप का पूरा जखीरा जब्त हुआ है। उसको रिमांड में लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है। बताया गया है कि पुलिस ने सागर ने नशीली सिरप का पूरा जखीरा जब्त किया है। गत दिवस पुलिस ने मेडिसीन नशे की जांच में पुृिलस ने सागर की दवा ऐजेन्सी के आफिस में दबिश दी थी। यहां से ऐजेन्सी के संचालक अरविंद जैन व उसके बेटे सीटीजन उर्फ सत्तू जैन को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। 

दोनों आरेापियों को लेकर पुलिस रीवा आई और उनको न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया। उनसे आगे की जांच के लिए पुलिस फिर उन्हें सागर लेकर गई। वहां उनके गोदाम की तलाशी ली गई। गोदाम की तलाशी लेने पर वहां पर पुलिस को नशीली सिरप का पूरा जखीरा मिल गया। 72 हजार शीशियां उसके गोदाम से जब्त की गई जो 1.20 करोड़ रुपए कीमत की है। यह सिरप वह तस्करों को सप्लाई करने के लिए रखे हुए थे। पूरी सिरप जब्त कर पुलिस रीवा लेकर आई।
 

नशे के विरुद्ध यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक के गोदाम से नशीली सिरप जब्त की गई है। यह रीवा जिले में तस्करों को नशीली सिरप प्रदान करता था जिसको वे रीवा के अलावा दूसरे जिलों में बेंचते थे। उसके रिकार्ड की जांच में कई तस्करों के नाम सामने आ गए है जो जिले में नशे का कारोबार करते है। उनकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है।

चार मेडिकल स्टोर संचालक हो चुके है गिरफ्तार
नशीली सिरप की सप्लाई मेडिकल स्टोर संचालक ही कर रहे है। उनके लाइसेंस होता है जिसकी वजह से वे कंपनी से माल मंगवा लेते है। इसे फिर तस्करों को प्रदान किया जाता है। तस्कर सिरप नशा के शौकीनों को बेंचते है। यह नेटवर्क कई सालों से चल रहा है लेकिन यह अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया था। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली सिरप पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है।

इनका कहना है-
सागर के मेडिकल स्टोर संचालक व उसके पुत्र को गत दिवस गिरफ्तार किया गया था। रिमांड में लेकर उनके गोदाम में रेड की कार्रवाई की गई जहां से 72 हजार शीशी नशीली सिरप जब्त हुई है। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है और दूसरे तस्करों के बारे में सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है। जो लोग भी इस कारोबार में शामिल होंगे उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
महेन्द्र सिंह शिकरवार, आईजी रीवा