Rewa: मनगवां के लोगों ने कांग्रेस- भाजपा का सीधा मुकाबला, कुछ ने कहा सत्ता परिवर्तन की लहर
रीवा जिले में गुड मॉर्निंग टीवी की यात्रा लगातार जारी
रीवा जिले की एक मात्र आरक्षित सीट मनगवां काफी चर्चित विधानसभा सीट मानी जाती है। इस बार क्षेत्र के विधायक पंचूलाल प्रजापति की भाजपा ने टिकट काट दी। और नरेंद्र प्रजापति को टिकट दे दी गई। वहीं कांग्रेस की ओर से बबिता साकेत को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से कांग्रेस की बागी नेत्री प्रीति वर्मा मैदान में हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी से रामायण साकेत उम्मीदवार बनाए गए हैं।
विधानसभा चुनाव को लेकर गुड मॉर्निंग टीवी की यात्रा लगातार जारी है। क्षेत्र के मनगवां कस्बे में भी लोगों की राय जानी गई। जहां लोगों ने भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला बताया। देखिए क्या बोले लोग-