Rewa News: रीवा एयरपोर्ट के सामने 'विंड ग्रुप' बना रहा है अवैध कॉलोनी, नगर निगम ने काम रुकवाया 

न कॉलोनी विकास अनुज्ञा, न भवन निर्माण संबंधी अभिलेख, परमीशन तक नहीं ली; ग्राहकों की गाढ़ी कमाई के फंसे लाखों रूपए  

 

रीवा। शहर के एयरपोर्ट मार्ग की टर्निंग के पास अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी का नगर निगम द्वारा काम रुकवा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा में हवाई अड्डा के पास विंड ग्रुप द्वारा निर्मित की जा रही कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी विकास अनुज्ञा एवं भवन निर्माण संबंधी अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। 

रेरा से भी नहीं ली अनुमति
नगर निगम सूत्रों के मुताबिक किसी विंड ग्रुप द्वारा अवैध रूप से यह कॉलोनी बनाई जा रही है। कॉलोनी के लिए टीएनसीपी की भी अनुमति नहीं ली गई है, न ही नियमानुसार रोड, नाली, पार्क, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों हेतु ईडब्ल्यूएस बनाए जाने का कोई प्रावधान ही किया गया है। रेरा से अनुमति भी नहीं ली गई है। अवैध रूप से लोगों से पैसे लेकर प्लाट की रजिस्ट्री कर उसमें कॉलोनी बनाई जा रही है। 

ठगा महसूस कर रहे ग्राहक
जानकारी के मुताबिक विगत दिनों एयरपोर्ट के २० किमी क्षेत्र में हाईराइज बिल्डिंग निर्माण हेतु विशेष अनुमति अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील हुजूर से लिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट के बिलकुल नजदीक क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नए निर्माण हेतु एनओसी आवश्यक है। इसके बावजूद एयरपोर्ट मार्ग की ठीक टर्निंग के पास किसी विंड गु्रप द्वारा आधा सैकड़ा मकान बनाए जा रहे हैं। और किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं लिया जाना अपने आप में प्रशासन की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद विंड ग्रुप के झांसे में आए ग्राहक भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

इन पर भी गिरा नजला
शहर कमिश्नर सौरभ सोनवणे की सख्ती का असर यह है कि शहर के अवैध कालोनाइजर में हड़कंप मच गया है। विंड ग्रुप की कॉलोनी का काम रोकने के साथ ही  वार्ड क्रमांक 1 निपनिया में ताम्रकार कॉलोनी के पास, एजी कॉलेज रोड में निर्मित रामकृष्ण अपार्टमेंट एवं पड़रा तिराहा में भी विजय लाहौरी एवं अन्य द्वारा निर्मित किये जा रहे भवन की पार्किंग एवं तलघर का को लेकर नपानि अमले द्वारा कार्रवाई की गई है।