Rewa News: पत्नी ने प्रेमी को दी थी पति की हत्या की सुपारी, खुटेही में हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
विवि पुलिस ने पत्नी व प्रेमी सहित एक नाबालिग आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी
शहर में गोली चलने की घटना को पुलिस ने चैलेंस के रूप में लिया और अधिकारियों ने एक टीम का गठन कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया और शहर के सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया। कैमरे के आधार पर एक आरोपी की रेहान खान साकिन घोघर का नाम सामने आया जिसको पुलिस ने बिना समय गंवाए धरदबोचा। उसको थाने लाकर स ती से पूछताछ की गई तो उसने घटनाकारित करना स्वीकार कर लिया। उसको हत्या की सुपाड़ी फरियादी की पत्नी शकीना बेगम पति कादिर हुसैन ने दी थी। वह अपने पति की हत्या करवाना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने प्रेमी को हत्या करने की सुपाड़ी दी और हत्या के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था।
आरोपी ने एक नाबालिग लड़के केा अपने साथ लिया जो बाइक चल रहा था। घटना कारित करने के लिए उन्होंने रात में दुकान के पास रेकी की। जब व्यापारी अपनी फर्चुनर गाड़ी से घर के लिए निकले तो पीछा करके खुटेही मस्जिद के पास गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी रेहान खान, पत्नी शकीना बेगम व किशोर को पकड़ लिया है। उनसे पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
दूसरी शादी की वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में आई खटास
केके कार बाजार के संचालक कादिर हुसैन एक दूसरी महिला के शादी करने की तैयारी कर रहे थे। उनके इस फैसले से पत्नी खासी नाराज थी। उनके बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। कुछ परिवार के लोगों ने समझौता करवाने का प्रयास भी किया लेकिन दूसरी शादी के बाद स पत्ति का आधा हिस्सा हो जाता था जिसे बचाने के लिए उसने अपने प्रेमी को पति की हत्या करने की सुपाड़ी दी लेकिन फरियादी की किस्मत अच्छी थी और वह बच गया।
आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया
घटना कारित करने वाले आरोपी रेहान खान को न्यायालय से तीन दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस को अभी घटना में उपयोग होने वाला हथियार और मोटर साइकिल नहीं मिली है जिसे आरोपी ने कहीं छिपा दिया है। उससे हथियार और मोटर साइकिल बरामद करने के लिए तीन दिन की रिमांड में लिया गया है। रिमांड मेंं उससे हथियार और मोटर साइकिल जब्त करने का प्रयास पुलिस करेगी।
इनका कहना है-
केके कार बाजार के संचालक को गत दिवस खुटेही मस्जिद के पास गोली मारी गई थी। इस घटना का खुलासा किया गया है। पत्नी ने अपने प्रेमी को उनकी हत्या करने की सुपाड़ी दी थी। फरियादी के दूसरी शादी करने के फैसले से वह नाराज थी और इस वजह से उसने हत्या करने के लिए प्रेमी को बोला था। पत्नी सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है। एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड में लिया गया है।
- विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा