Rewa News: बारिश रूकने पर लाज बची तो बुलडोजर लेकर भागा प्रशासन, अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई
शाही बिल्डर्स का रोका निर्माण कार्य, शांति विलास में नाले से कब्जा हटाने के निर्देश, शांति रॉयल इस्टेट के अवैध निर्माण को तोड़ा
रीवा। शहर में तेजी से विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अब जाकर जिला प्रशासन कार्रवाई करने का साहस जुटा पाया है। एक दिन की बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। गनीमत तो यह रही कि इंद्रदेव मूड में नहीं थे वरना अगर लगातार अगले दिन भी बारिश हो जाती तो शहर के प्लानिंग व विकास का पूरा चिट्ठा खुलकर सामने आ जाता।
हजार मिन्नतों के बाद जब लाज बची को प्रशासन ने धरातल की ओर निहारा और पाया कि कई कार्रवाहियां अगर नियमित रूप से अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ ही कर लेते तो मामला सुधर सकता था। फिर क्या था आनन फानन में बुलडोजर के साथ अफसर-मुलाजिम तैयार हुए और काफिला अवैध कॉलोनियों की ओर चल पड़ा। कलेक्टर साहिबा के प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर में अवैध विकसित कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
नदी तट से सटाकर बना रहे कॉलोनी
एसडीएम द्वारा करहिया पुल के समीप नदी के किनारे बनाई जा रही शाही बिल्डर्स में निर्माण कार्य को रोका गया बिल्डर्स द्वारा एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कालोनी विकसित की जा रही है तथा नदी के तट पर सटाकर कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार शांति विलास कालोनी में नाले से कब्जा हटाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान शांति रायल स्टेट के बिना अनुमति निर्माण कार्य को हटाया गया।
एनजीटी नियमों का पालन हो
वहीं जब खबरनवीस कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि नदी के किनारे नियम विरूद्ध विकसित की जा रही तथा मापदण्डों को पूरा न करने वाली कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। नदी का बहाव सकरा न हो तथा एनजीटी का पालन हो इसलिए यह कार्यवाही की गई।
इस कड़ी में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने प्रशासनिक अमले के साथ अवैध विकसित कालोनियों का निरीक्षण किया तथा बिना अनुमति एवं नियमों का पालन न करते हुए विकसित की जा रही कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की। बताया गया है कि अवैध कॉलोनी के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही अब नियमित रूप से जारी रहेगी।