Rewa News: रीवा में रेलवे कर्मचारी के घर से अज्ञात चोरों ने पन्द्रह लाख के जेवर चोरी किए

चोरहटा पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, मौका मुआयना करने का पुलिस को नहीं मिला समय

 

रीवा। एक तरफ आए दिन चोरियां हो रही है और दूसरी तरफ इन्हें लेकर पुलिस का रवैया भी ढुलमुल ही रहता है। एक व्यक्ति के घर से लाखों के जेवर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने कागज में लिखापढ़ी करके अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन मौका मुआयना करने का पुलिस को समय नहीं मिला जिसकी वजह से पीड़ित के घर का सामान आज भी फैला हुआ है। वे पुलिस का इंतजार करते बैठे हुए है। 

 बताया गया है कि रेलवे कर्मचारी के घर में अज्ञात चोरों ने घटना की है। रेलवे कर्मचारी रमेश मिश्र साकिन रेलवे कालोनी देवी पंडाल में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। उनके सूने घर में अज्ञात चोर पीछे की तरफ से घुस गए।अंदर के कमरों को खोला और अलमारी के ताले को तोड़ दिए। उसमें पन्द्रह लाख रुपए कीमत के आसपास के आभूषण रखे थे। इनमें कुछ जेवर पुस्तैनी थे और कुछ जेवर उन्होंने बेटी की शादी के लिए नए बनवाए थे। सारे जेवर लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए। एक घंटे बाद वे वापस आए तो उनके घर में चोरी हो चुकी थी। चोर उनका सबकुछ लेकर भागने में कामयाब हो गए।

बताया गया है कि उन्होंने थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया था लेकिन मौका मुआयना करने का समय पुलिस को नहीं मिला। 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक वे पुलिस का इंतजार करते रहे। पुलिस के इंतजार में उन्होंने अपने घर का सामान भी समेटा था और पूरा सामान फैला हुआ था। पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण ही चोरियां बढ़ रही है। आए दिन चोर लोगों के घरों व दुकानों में घटनाएं करते है लेकिन पुलिस उनको पकड़ने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेती है जिसकी वजह से चोरियों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।