Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, दो की मौत

बैकुंठपुर पुलिस स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 

रीवा। बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। मोटर साइकिल में बैठे दो युवक जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमें में है। 

बताया गया है कि ट्रैक्टर की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक दो युवकों की मौत हो गई। ग्राम खैरहन थाना सिरमौर निवासी सत्यम साकेत अपने मौसेरे भाई मोहित साकेत के साथ ननिहाल लौआ सगरा जा रहा था जहां पर कोई वैवाहिक कार्यक्रम था। दोनों युवक मोटर साइकिल से घर से निकले थे।

जब वे बैकुंठपुर के पास आए तो एक ट्रैक्टर चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। दुर्घटना में दोनों लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। घटना के उपरांत चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। दोनों घायलों को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां उनकी सांसे थम गई। पुलिस ने शुक्रवार को सुबह लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें घर वालों को सौंप दिया है।

दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से उसने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।

थाना प्रभारी आरएस बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना को जाचं में लिया गया है।
 

पिकअप वाहन ने ऑटो को ठोकर मारी, आधा दर्जन जख्मी


शुक्रवार को सुबह सवारी लेकर आ रहे ऑटो को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 


बताया गया है कि एक आटो सवारी लेकर आ रहा था। गुढ़ थाने के महसांव के पास आया तो एक पिकअप वाहन चालक का काफी तेजी से वाहन चलाते हुए आया और उसने आटो को ठोकर मार दी जिसमें वह पलट गया। दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे।


 उनको आसपास के लोगों की सहायता से उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पिकअप चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।